फायरिंग कांड के तीन अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

गिरिडीह / तिसरी निवासी स्वर्गीय कॉलेश्वर यादव के पुत्र मुद्रिका यादव पर फायरिंग मामले में पुलिस ने तीन अपराधियों को दबोच लिया है। उक्त जानकारी मंगलवार को नए समाहरणालय स्थित पुलिस लाइन में डीएसपी संजय राणा ने प्रेस वार्ता कर दी। डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने सफेद महिंद्रा स्कार्पियो, जिंदा कारतूस, लोडेड देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस और और 3 मोबाइल भी बरामद किया गया।डीएसपी ने बताया कि बीते 24 नवंबर को संध्या 6:00 बजे मुद्रिका यादव पर जान मारने की नियत से अपराधियों द्वारा फायरिंग की गई थी। लेकिन वह बाल-बाल बच गए थे। घटना के बाद पीड़ित द्वारा दिए बयान के आधार पर पांच लोगों के नामजद करते हुये एफआईआर दर्ज किया गया। डीएसपी श्री राणा ने बताया कि कांड के त्वरित उद्भेदन को लेकर तिसरी थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। अनुसंधान के क्रम में पता चला कि मुद्रिका यादव के पुत्र अंकित कुमार की देवेंद्र यादव उर्फ डिंपी यादव, केदार यादव, छोटू यादव आदि द्वारा वर्ष 2020 में हत्या कर दी गयी थी। जिसे लेकर उन सबों के विरुद्ध जमुई के खैरा थाना में एक कांड दर्ज कराया गया था। बताया कि उक्त मामले में मुद्रिका यादव और उनकी पत्नी गवाही न दे पाये इस नियत से अपराधियों ने उन दोनों को जान से मारने के लिए 5 लोगों की टीम बनाई थी। तय प्रोग्राम के अनुसार 24 नवंबर को मुद्रिका यादव के ऊपर फायरिंग की गई। उन्होंने बताया कि उक्त फायरिंग कांड में शामिल तीन अपराधियों अनिल यादव, प्रमोद यादव और नीरज कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के क्रम में तीनों अभियुक्तों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *