गया। मलिकीयान एंटरप्राइजेज के ऑनर सह महिला विकास मंच गया के युवा जिलाध्यक्ष आकाश प्रियदर्शी जी को समाजसेवा के लिए एक दैनिक अखबार सोन वर्षा वाणी के द्वारा समानित किया जाएगा! यह कार्यक्रम औरंगाबाद बिहार के नगर भवन (टाऊन हॉल) मे आयोजित है ! इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि श्रवण कुमार ग्रामीण विकास मंत्री बिहार सरकार ब उधरघाटनकर्ता पूर्व उपमुख्यमंत्री तरकीशोर प्रसाद,अतिथि के रूप मे औरंगाबाद सांसद सुशील सिंह, समाजसेवक ,संपादक, बिजनेसमैन आदि लोग मौजूद रहेंगे। इस उपलब्धि के लिए युवा नेता आकाश जी को गया महिला विकास मंच के उपाध्यक्ष विक्की कुमार , अभिषेक कुमार , सौरभ कुमार,विवेक राज ,रिंकी सिंह राजपूत आदि लोगो ने सुभकामनाये दी है !
Categories: