माँ गंगा का पानी गया पहुँचा कर बिहार के मुख्यमंत्री ने इतिहास रचा – डॉ. चन्दन यादव

गया।बिहार प्रदेश जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश सचिव डॉ. चन्दन कुमार यादव ने बयान जारी कर कहा कि आज गया के लिय ऐतिहासिक दिन है जहाँ अब गया के आम अवाम को पीने के लिए शुद्ध गंगाजल मिलेगा, गया में गर्मियों के अलावा अन्य दिन भी पीने के पानी की किल्लत रहती थी और गया भगवान विष्णु पद मंदिर और भगवान बुद्ध के कारण ऐतिहासिक और धार्मिक नगरी रही है, यहाँ सालों भर देश विदेश से श्रद्धालुओं का आवागमन लगा रहता है, पितृपक्ष में भी अपने पितरों के तर्पण के लिए देश विदेश से लोग आते है उस वक़्त फल्गु में पानी नहीं रहने से तिर्थ यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था।आज बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री आदरणीय श्री नीतीश कुमार जी के कुशल नेतृत्व का देन है कि आज गया वासियों को शुद्ध गंगा जल पेयजल के रूप में मिल रहा है और फल्गु नदी में भी पानी का कोई कमी नहीं है, फल्गु में पानी रहने से श्रद्धालुओं को तो सहूलियत होगी ही साथ ही इसका सीधा लाभ गया के वासियों को मिलेगा ।
गौरतलब हो कि बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री आदरणीय श्री नीतीश कुमार जी का ड्रीम प्रोजेक्ट “गंगाजल उद्भव परियोजना” का आज विधिवत उद्धघाटन करने के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी मानपुर में बने हेलीपैड पर राजगीर से पहुंचे जहाँ बिहार प्रदेश जनता दल यूनाइटेड प्रदेश सचिव ने अंगवस्त्र दे कर स्वागत किया जिसके बाद मननीय मुख्यमंत्री जी ने आवगिल में बने “गंगाजल उद्भव परियोजना” का विधिवत उद्धघाटन किये और सीता कुण्ड भी पहुँच कर निरीक्षण किया जिसके बाद माननीय मुख्यमंत्री जी SDRF के नॉव से देव घाट आ कर भगवान विष्णु पद मंदिर में पूजा अर्चना कर राज्य और राष्ट्र के खुशहाली का प्रार्थना कर राम सागर में एक व्यक्ति के यहाँ गंगा जल ग्रहण कर बोधगया पहुँच कर महाबोधि मंदिर में पूजा अर्चना कर राज्य और राष्ट्र के खुशहाली का प्रार्थना किया और उसके बाद बोधगया में कॉन्वोकेशन सेंटर में “गंगाजल उद्भव परियोजना” पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया एवं पूरी परियोजना पर विस्तार से चर्चा किया और उसके बाद वो सड़क मार्ग से गया आंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुँच पर हेलीकॉप्टर से पटना के लिए रवाना हो गए हैं, कार्यक्रम में बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, माननीय मंत्री संजय झा के साथ जनता दल यूनाइटेड बिहार के प्रदेश सचिव डॉ. चन्दन कुमार यादव उपस्थित रहें हैं।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *