गया।लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के प्रदेश सचिव पंकज सिंह ने नीतीश कुमार द्वारा हर घर गंगा जल समारोह के उद्घाटन पर तंज कसते हुए कहा कि
बिहार वासियों को आज तक सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी योजना हर घर नल का शुद्ध जल तो सरकार पिला नही पाई ,अब गंगा जल पिलाने की बात कर रहे है बिहार के लोगों को हर घऱ नल का जल योजना याद है। अभी भूले नहीं है की किस तरह आज भी अधिकांश इलाकों में नल-जल योजना की टूटी हुई पाइप नीतीश कुमार के सुशासन राज में व्याप्त भ्रष्टाचार की हकीकत को बता रही है।आपके भ्रष्ट पदाधिकारी द्वारा सुझाए गए योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए जनता का हजारों करोड़ों रुपया बर्बाद किया गया है मुख्यमंत्री जी के अहंकार की पूर्ति के लिए हैं। इस पैसे का उपयोग शिक्षा स्वास्थ एवम रोजगार की व्यवस्था में लगाते जिससे कम से कम कुछ गरीब परिवार का भला तो होता।