बीसीसीएल के जमीन पर डीप बोरिंग कर पानी माफिया बेच रहा है पानी : रितु झा

0 Comments

अशोक निसाद

धनबाद / निचितपुर। निचितपुर के ईस्ट बसूरिया कोलडंप में बीसीसीएल के गोन्दुडीह जल मीनार से जलापूर्ति नही होने और स्थानीय स्तर पर सुनील चौहान द्वारा बीसीसीएल के जमीन पर डीप बोरिंग कर लोगों को जलापूर्ति कर मुद्रमोचन में प्रबंधकीय स्तर पर मिली भगत को लेकर स्थानीय महिलाओं ने गोन्दुडीह कोलडम्प के जलापूर्ति कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया। रितु झा ने बताया कि गोन्दुडीह कोलडम्प के पानी टंकी से जलापूर्ति नही होती है और मजबूरन निजी तौर पर सुनील चौहान के निजी पानी सप्लाई से पानी खरीदना पड़ता है जिसमे बीसीसीएल के कर्मचारी बजी सुनील चौहान को सपोर्ट करते हैं। रितु झा ने कहा कि जिसकी शिकायत पहले की तो गोन्दुडीह प्रबंधक ने सुनील चौहान का बिजली तो काट दिया मगर कोई ठोस कार्यवाई नही की। महिलाओं का आरोप है कि जान बूझ कर हमलोगों को पानी नही दिया जाता है ताकि हमलोग मजबूर होकर सुनील चौहान से पानी खरीदें।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *