देखने लायक होगा प्रेस क्लब का भवन , अगले साल प्रेस लाइब्रेरी का निर्माण : ढुलू
धनबाद / कतरास । कतरास प्रेस क्लब के लिये बाघमारा विधायक निधि से प्रस्तावित कतरास प्रेस क्लब भवन का शिलान्यास बाघमारा विधायक ढुलू महतो ने सुर्य मंदिर के समीप किया।शिलान्यास के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुये । विधायक ढुलू महतो ने कहा कि बाघमारा में प्रेस क्लब का भवन निर्माण होने जा रहा है।प्रेस क्लब के निर्माण के शिलान्यास के लिये पत्रकार बन्धुओ को बधाई दी। कहा कि यह प्रेस भवन पूरे झारखंड में अपनी छाप छोड़ेगा जैसा की चिटाही के राम मंदिर ने ख्याति अर्जित कीहै । उक्त भवन में बाहर से आये अतिथि पत्रकारो के लिये भी कक्ष होगे। अगले वर्ष प्रेस लाइब्रेरी का भी निर्माण कराया जायेगा।मैं हमेशा क्लब निर्माण व सौंदर्यीकरण के लिये
तत्परता से मदद करूँगा।
श्री महतो ने कहा कि प्रेस क्लब का भवन भव्य बने ताकि दूसरे जगह से लोग इसकी सुन्दरता देखने के लिये आये । मौके पर संरक्षक उमेश कुमार श्रीवास्तव, राजकुमार मधु ,दिलीप कुमार अनजाना, मो मुस्तकीम, अजय राणा, अध्यक्ष इंदरजीत पासवान,कार्यकारी अध्यक्ष राम पांडेय,महासचिव बिनोद रजक , वरिये उपाध्यक्ष संजय कुमार रवानी,सचिव अजय कुमार तिवारी, प्रवक्ता जितेन्द्र कुमार जीतु,कोषाध्यक्ष समर शक्ति सिंह,सुधीर कुमार सिंह,सुनील बर्मन ,जितेन्द्र पासवान,
बरुन वैध,बंटी सिन्हा, अब्दुल हामिद अंसारी,राजू वर्मा, मनोज कुमार गुप्ता, मृणाल कांति राऊत,सोहन कुमार विश्वकर्मा,अजय साव,
सत्येन्द्र तिवारी,अशोक कुमार,
दीपक गुप्ता,पिंटू रजक,विश्वजीत चटर्जी,धनजी यादव,सूरजदेव मांझी,सुमन सिंह,राजू चौहान,आनंद महतो, चंदन तिवारी,तापस पालित,कुणाल चौरासिया,मदन प्रसाद चौहान,सियाशरण मनोज,भाजयुमो के कतरास मंडल अध्यक्ष धर्मेन्द्र गुप्ता, सूर्य मंदिर कमिटी के अध्यक्ष किशोरी गुप्ता,कोषाध्यक्ष मनोज गुप्ता,विजय कर्मकार,देवनानंद पासवान, कन्हैया कुमार सहित पंडित प्रभाकर पाठक सहित अन्य मौजूद थे।