संवाददाता | रिंकु कुमार |
गिरीडीह | सदर प्रखंड के पालमो पंचायत भवन में मुखिया प्रतिनिधि सुरेंद्र यादव के अध्यक्षता में एक बैठक सोमवार को किया जिसमें आगामी कार्यक्रम सरकार आपके द्वार कार्यक्रम पर चर्चा हुई ।की कार्यक्रम का आयोजन किस प्रकार से करना है जो 21 अक्टूबर 2022 को पालमो पंचायत भवन में कार्यक्रम है ।जिसमे जिला परिषद मोहमद अनवर अंसारी ने सारी जानकारी दिया और कहा कि हमे इस कार्यकर्म को अच्छी तरह से सफल करना है हमे पालमो पंचायत को आदर्श मॉडल पंचायत बनाना है।इस बैठक में मुखिया प्रतिनिधि सुरेंद्र यादव,पंचायत समिति सदस्य अनिल साहू, रोजगार सेवक बबलू सोरेन ग्राम सेवक कलीम अंसारी,वार्ड सदस्य सुरेश रॉय, राजेन्द्र रॉय, स्मेल हासदा, बद्री मंडल,धनेसवर साव,बालो मंडल आदि लोग मौजूद थे।