कांड्रा | बिजली विभाग की अनदेखी किसी की जान पर भारी पड़ सकती है. यदि बिजली विभाग ऐसे ही सोई रही तो बड़ी अनहोनी हो सकती है ,जिसे रोका नहीं जा सकता .
सरायकेला जिला के कांड्रा पंचायत अंतर्गत लाहकोठी के छोटा पुलिया के सड़क के समीप भरत गुप्ता के घर सामने लगा बिजली का खंभा गिरने के कगार पर है, वहीं पोरेश लोहार एवं दुर्गा लोहार के घर के समीप लगा खंभा काफी जर्जर अवस्था में है .खंभा के जर्जर होने के कारण बिजली का खंभा झुक गया है. जिस कारण बिजली का तार घर के सामने में झूल रहा है, जिसमें बिजली आपूर्ति बहाल की गई है. आंधी तूफान से बिजली का खंभा कभी भी गिर सकता है.जिस कारण एक बड़ी घटना हो घट सकती है. ये जर्जर तार एक बड़ी दुर्घटना को आमंत्रित कर रहा |
परंतु बिजली विभाग एवं अधिकारी व कर्मचारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं. वहीं बिजली की इस कार्यशैली एवं बिजली विभाग की अनदेखी के कारण ग्रामीणों में भारी रोष पनप रहा है. उनका कहना है कि गांव में यह बिजली का खंभा काफी जर्जर हो गया है, और टेढ़ा होकर गिरने के कगार पर है. ऐसे में बिजली विभाग की इस अनदेखी से यहां कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. इस ओर अनदेखी न करके तुरंत ध्यान देने की जरूरत है. ग्रामीणों का कहना है
की गांव में प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में लोगों का इस मार्ग से आना जाना होता है, ऐसे में बिजली के जर्जर खम्भे को नहीं बदला गया तो कभी भी अनहोनी हो सकती है ,जिसे इनकार नहीं किया जा सकता . आपको बता दें कि ग्रामीणों की मांग है की जर्जर खंभे को बदला जाए और साथ ही बिजली के पुराने तार को भी बदला जाए ताकि कोई घटना ना हो. वहीं प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से भरत गुप्ता,अमित लोहरा,ईश्वर चंद्र दास,सूरज उमेश दास, विजय गोप,राजू गुप्ता, टेक बहदूर, मनीष गुप्ता , जयमानी लोहार, सदेसवारी कालिंदी, पुष्पा तांती, सोमबारी लोहार, नुकाई देवी, अनीता लोहार, भिनिता देवी, कोंकी कुमारी, ऋद्धि लोहार, जतिन लोहार, पाबित लोहार ,सुमन लोहार, सुस्मिता लोहार, सुभाम लोहार, सोहन लोहारा, ज्योति लोहारा, बिंदू महतो, सुमी लोहार, जीत लोहार, समीर लोहार, लाली लोहार, परमिला देवी, गुहीराम दास, छुटू मोदी, गुरुपदो दत्ता, सूरज दत्ता, अर्जुन तांती, विजय दास, सदानन दास, पोरेश लोहार, बलराम लोहार , बजरंगी गुप्ता, अश्वनी दास, सुभाष तंतुबाई शामिल थे|