धनबाद / भुली। भुली विद्यापति समिति भुली शाखा के अध्यक्ष नवीन तिवारी ने बताया कि 27 मार्च को होली मिलन समारोह विद्यापति भवन में दोपहर 2 बजे से आयोजित किया गया है। जिसमे विद्यापति समिति धनबाद के साथ जिला के अन्य हिस्सों के मैथिल समाज के लोग भाग लेंगे। नवीन तिवारी ने होली मिलन समारोह के आयोजन की तैयारी में कार्यकारी अध्यक्ष इन्द्रकांत झा, महासचिव दीपक झा व कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश झा के साथ विद्यापति भवन का निरीक्षण कर विद्यापति के प्रतिमा को सुरक्षित रखने को लेकर किये जा रहे कार्यों की समीक्षा भी की।
Categories: