दुर्ग पुलिस ने करोड़ों के ऑन लाइन सट्टा का किया पर्दाफाश, भिलाई के 5 युवक सहित 9 आरोपी गिरफ्ता

इंटरनेशनल गिरोह से जुड़े तार

भिलाई | जिले में महादेव एप्प, रेड्डी अन्ना और अंबानी ऑन-लाईन सट्टा एप्प के खिलाफ पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दुर्ग पुलिस ने सोमवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि गिरफ्तार किए गए 9 में से पांच आरोपी भिलाई के रहने वाले हैं। वहीं तीन आरोपी एमपी और एक आरोपी कोरबा का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 6 नग सेपटीप, 19 नग मोबाइल, 2 नग, 6 नग पटीय चार्जर, 18 नम एटीएम कार्ड, 8-नग चेकबुक, 9 नग पासबुक, 11 नग सिम कार्ड, 9 जग रजिस्टर (लेखा) 2 नग एक्सटेंशन यक्स बरामद किया गया है। ये सभी ऑन लाइन सट्टे के कारोबार में उपयोग में लाया जा रहा था। पकड़े गए आरोपी महादेव एप के दो पैनल का संचालन कर रहे थे। पुलिस ने बताया कि इस गिरोह का मास्टर माइंड फिलहाल फरार है पर वो भी जल्द ही पकड़ा जाएगा।

40 से ज्यादा खातों से किया जा रहा था पैसे का लेनदेन
पुलिस ने बताया कि आरोपी विभिन्न बैंकों के 40 से अधिक खातों के माध्यम से सट्टे के पैसे का लेने-देन कर रहे थे। बैंक एकाउण्ट में जमा लगभग 5 लाख रुपए की राशि को फ्रीज कराया गया है। आरोपियों से पूछताछ में पता चला है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ऑन-लाईन सट्टा चल रहा है। दुबई (यू.ए.ई.) और भारत के महाराष्ट्र, तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश एवं अन्य राज्यों में गिरोह के सदस्य सक्रिय हैं। पुलिस ऑन लाइन सट्टे का व्यापार और बैंक खातों एवं मोबाईल नंबरों का सूक्ष्म विश्लेषण कर रही है। ताकि मुख्य आरोपी को पकड़ा जा सके।

संदेहियों पर लगातार रख रही थी पुलिस नजर
महादेव आईडी ऐप्प के माध्यम से ऑन लाईन सट्टा का कारोबार करने वाले संदेहियों पर लगातार निगाह रखी जा रही थी। विशेष सूत्र भी लगाए गये थे। इसी दौरान दिनांक 27 सितंबर को एण्टी क्राईम सायबर यूनिट एवं थाना सुपेला की संयुक्त टीम के द्वारा ऑनलाईन सट्टा के 6 गुर्गों के विरूद्ध कार्यवाही की गई ।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *