आदर्श रामलीला 53वें वर्ष का हुआउद्घाटन,आपसी सद्भाव का दिखेगा नजाराः कुमार गौरव

बिहार गया प्रतिनिधि। धीरज गुप्ता।

गया | दुर्गा पूजा के साथ ही दशहरा मेला और राम लीला महोत्सव का आज बिहार सरकार के मंत्री सर्वजीत कुमार ने उद्घाटन किया। गया शहर के आजाद पार्क में अयोध्या और गया के रंगकर्मियों द्वारा श्रीराम लीला का पांच दिवसीय मंचन किया जाएगा, जिसका विधिवत शुभारंभ हो गया है। श्री आदर्श लीला समिति के तत्वाधान में पिछले 53 वर्षों से रामलीला महोत्सव का आयोजन होता आ रहा है। इस कार्यक्रम की शुरुआत मुकुट पूजा के साथ शुरु हो गई लेकिन रामलीला उद्घाटन के साथ ही इसका बहुत बड़े पैमाने पर मंचन प्रतिदिन किया जाएगा। इस आयोजन में शहर समेत आस-पास के इलाके के लोग देखने के लिए शामिल होते हैं।
इस अवसर पर उदघाटन समारोह में अपने उद्बोधन में बिहार सरकार के मंत्री सर्वजीत कुमार ने कहा कि यह पावन अवसर हमारे शहर के लिए गौरव की बात है। इस अवसर पर आज मुझे उद्घाटन करने का मौका मिला। हालांकि इस आयोजन को पहले कभी मुझे आकर देखने का मौका नहीं मिला। इस आयोजन में हर इंसान को आपसी मिल्लत और इंसानियत को परिभाषित किया जाता है। वो भी मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम चंद्र जी के जीवन चरित्र को दर्शाकर। मैं इस आयोजन समिति को साधुवाद देता हूं कि इतना बड़ा आयोजन आयोजित किया जाता है। वहीं पूर्व मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि गया हमारी पहचान है, हमारी स्मिता है, इस पावन भूमि की अपनी एक गरिमा रही है। यह मोक्ष की भूमि है, यहां के इस आयोजन में मुझे हर बार आने का मौका मिलता है, मुझे प्रसन्नता होती है कि इस आयोजन का समाज पर बड़ा प्रभाव पड़ता है। जबकि गया महानगर के निवर्तमान उपमहापौर अखौरी ओंकार नाथ ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमने कोरोनाकाल में लोगों को जितना हो सका सहायता पहुंचाने का काम किया। इसके लिए नगर निगम परिवार बधाई की पात्र है जिनलोगों ने अपने जान की परवाह किए वगैर लोगों की सेवा की, यह गया नगर की जनता की महानता को दर्शाता है। यह साबित करता है कि हम खुद के लिए ही नहीं बल्कि एक दूसरे के लिए जीते हैं।
जबकि जदयू नेता चंदन कुमार सिंह ने कहा कि हम जैसे लोग इसी मिट्टी में पले बढ़े और इस आयोजन को देखते आ रहे हैं और आज मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि इस आयोजन का मुझे भी हिस्सा बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
श्री आदर्श लीला समिति के अध्यक्ष कुमार गौरव उर्फ गौरव सिन्हा ने अपने अध्यक्षीय उदबोद्धन में कहा कि कमिटि के सारे सदस्य इसमें काफी मेहनत करते हैं आपलोगों का स्नेह और आशीर्वाद मिलता है तभी इसका सफल आयोजन हो पाता है। पिछले दो सालों से कोरोना के कारण यह आयोजन नहीं हो पा रहा था। लेकिन कमिटि के लोगों ने इसबार वृहद आयोजन कर इसमें कोरोनाकाल में जिन लोगों ने मेहनत कर लोगों को सहायता पहुंचायी है उनलोगों को भी सम्मानित करने का निर्णय लिया। हमने तो इस कोरोना काल में अपने मां तक को खोया है। इसलिए मुझे लगा कि समाज के हर स्तर पर सामाजिक कार्य करने वाले समाजसेवियों और चिकित्सकों तथा अन्य क्षेत्र के लोगों को सम्मानित करने का कमिटि को सौभाग्य प्राप्त हुआ। श्री गौरव ने ये भी बताया कि पिछले एक माह से कलाकार अपना रिहर्सल करते आ रहे हैं। इनलोगों के साथ हम तमाम सदस्यों की सहभागिता भी लगातार बनी हुई है। आगे इस संदर्भ में बताते हुए कुमार गौरव उर्फ गौरव सिन्हा ने बताया कि रावण का पुत्र मेघनाथ ऐसा योद्धा था जिसने युद्धभूमि में भगवान श्रीराम की वानर सेना में त्राहिमाम मचा दिया था। जब वह युद्धभूमि में पहली बार उतरा था तब उसने स्वयं भगवान श्रीराम व लक्ष्मण को नागपाश में बांध दिया था। यह इतना शक्तिशाली अस्त्र था जिससे दोनों भाई मृत्यु के मुहं में धीरे-धीरे जा रहे थे लेकिन गरुड़ देवता ने आकर उन्हें बचा लिया था। गरुड़ देवता ने अपनी चोंच से नागपाश को काटकर उन्हें मुक्त करवाया था। जैसे कई मोहक और आकर्षक भावों की प्रस्तुति पांच दिनों तक की जाती रहेगी। यहां आने वाले भक्तों, दर्शकों के लिए सारी सुविधाएं उपलब्ध करायी गई हैं ताकि किसी को किसी प्रकार की कोई परेशानी का सामना करना नहीं पड़े।
श्री गौरव ने बताया कि उद्घाटन समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया कार्यक्रम के उद्घाटनकर्ता सह मुख्य अतिथि मंत्री सर्वजीत कुमार, विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री प्रेम कुमार, धार्मिक न्यास बोर्ड के सदस्य चंदन सिंह, निवर्तमान महापौर गणेश पासवान, निवर्तमान उपमहापौर अखौरी ओंकार नाथ, पूर्व विधायक टिकारी अभय कुशवाहा, समाजसेवी शिव कैलाश डालमिया, युवा उद्योगपति गौतम कुमार, सूर्यकांत प्रसाद एवं रजनीकांत होंगे, जबकि कार्यक्रम का संचालन करते हुए लेखक मुरली मनोहर श्रीवास्तव ने ऐसी समां बांधी की लोग उनके दीवाने हो गए।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *