गिरिडीह।ब्यूरो।रिंकू कुमार।
गिरिडीह | गिरिडीह जिले के बेंगाबाद प्रखंड के न्यू रेलवे स्टेशन में खुले आसमान के नीचे सैकड़ों बोरियां चावल भीग कर बर्बाद हो गई है। बताया जाता है कि 27 सितंबर को दोपहर दक्षिण भारत से चावल लेकर गिरिडीह पहुंची थी। चावल को बोगी से निकालकर एक जगह एकत्रित किया गया। इसे एफसीआई गोदाम ले जाना था। लेकिन एफसीआई के कर्मचारी व संवेदक अनाज को समय रहते गोडाउन नहीं पहुंचाया और इस प्रकार बारिश के पानी में भीग कर लगभग 500 क्विंटल से अधिक चावल बर्बाद हो गया है।आपको बता दें कि इस रेलवे स्टेशन पर एफसीआई के चावल सड़ने की पहली घटना नहीं है। कुछ महीने पहले ही यहां पर 100 बोरा से अधिक सड़ा हुआ चावल ट्रेन से उतारा गया था। जिसके बाद तमाम मीडिया रिपोर्ट्स में खबर छपने के बाद अपनी नाकामी छुपाने के लिए संवेदक और एफसीआई के कर्मचारियों के अलावा रेलवे कर्मचारियों ने तमाम सड़े हुए अनाज को मिट्टी के अंदर गाड़ दिया था। इस बार भी सैकड़ों बोरा चावल विभाग की लापरवाही के वजह से बर्बाद हो गया है और अब इस पर कोई जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं है।इस मामले को लेकर एफसीआई गोदाम इंचार्ज संजय शर्मा ने कहा कि उनके पास जानकारी नहीं है कि इतने मात्रा में अनाज सड़ा हुआ है। आगे उन्होंने यह भी कहा कि अगर अनाज सड़ा हुआ है तो इसमें रेलवे विभाग और संवेदक की लापरवाही हो सकती है। क्योंकि अभी बारिश का मौसम है और रेलवे स्टेशन पर शेड नहीं बना है, जिसके वजह से बारिश के पानी में अनाज भी जाता है।