धनबाद | निरसा अनुमंडल के मैथन ओपी अंतर्गत मैथन सेरामिक कंपनी के समीप जीटी रोड पर शुक्रवार की सुबह मोटरसाइकिल और डंपर में जोरदार टक्कर हो गया । घटना में मोटरसाइकिल सवार की मौके पर दर्दनाक मौत हो गयी। घटना के बाद गुस्साए लोगों डंपर मालिक पर कार्यवाही और मुआवजा के मांग को लेकर मुख्य सड़क को जाम कर दिया।
सूचना मिलने पर जिप 29 के सदस्य गुलाम कुरैशी स्थानीय मुखिया पहुचे। बताया जा रहा है कि सेरामिक कंपनी के समीप लगे बैरिकेडिंग के वजह से घटना घटी है। घटने के सूचना पर एगारकुण्ड बीडीओ बिनोद कुमार, मैथन और कुमारधुबी पुलिस अपने दलबल के साथ पहुचे। स्थिति को देखते हुए अतरिक्त पुलिसबल को बुलाया गया।
घटना में शिवलीबाड़ी पूरब पंचायत के अंसार मोहल्ला निवासी 18वर्षीय बिट्टू अंसारी अपनी मोटरसाइकिल से कुमारधुबी ओर आ रहा था कि इतने में मैथन की ओर तेज़ रफ़्तार जा रहा डंपर गाड़ी संख्या JH06 D 0737 ने मोटरसाइकिल को अपनी चपेट में ले लिया। बाद में मुआवजा और कार्यवाही के आश्वासन मिलने के बाद जाम को हटा लिया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कानूनी प्रक्रिया में जुट गई।