बन्द आवास का ताला तोड़ हजारों की चोरी

संवाददाता।असलमअंसारी।
पुटकी। करकेंद न्यू सुदामडीह कॉलोनी में अपराधियों ने रिटायर्ड बीसीसीएल कर्मी शकुंतला देवी के बन्द आवास का ताला तोड़ करीब 25 हजार रुपये मूल्य के गहने चुरा लिया।
महिला करकेंद स्थित गोपालीचक अस्पताल में कार्यरत थी।मूलतः पलामू जिले की निवासी महिला, ननद के गृह प्रवेश में दिल्ली गयी हुई है।पुत्र  धर्मेंद्र सिंह  जमशेदपुर में काम करता है।चोरी की खबर पाकर पहुंचा व पुटकी थाना में शिकायत की। पुत्र दो साल से पड़ोसी को घर की देखभाल करने का जिम्मा दिया था।पड़ोसी का पुत्र रात में घर मे सोता था।मां की इलाज कराने पिता के साथ मंगलवार को ही वेल्लोर रवाना हुआ था।इसकी जानकारी लगते ही अपराधी ने चोरी की घटना को अंजाम दे दिया। अप्राधियोंने घटने के समय  रात में पड़ोसी के दरवाजे की आगे से कुंडी लगा दी थी ।फिर महिला के दरवाजे के बाहर व अंदर कमरे का ताला तोडा दिवान,आलमारी को खोल सारे सामान कपड़े बिखेर दिया।आलमारी में रखे चांदी की हंसुली,व पायल आदि चुरा लिया। पुलिस मामले की तफसिस में जुट गई है ।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *