संवाददाता।असलमअंसारी।
धनबाद | धनबाद की तरक्की के लिए बीसीसीएल का बेहतर करना जरूरी है। इसके लिए सभी को सहयोग करना होगा। देश में सबसे अधिक कोकिंग कोल धनबाद में है।कोकिंग कोल का उत्पादन बढ़ने से इसका असर हरतरफ दिखेगा। यह बातें नव नियुक्त तकनीकी निदेशक उदय आनंद कावले ने बुधवार को अधिकारियों से कही। उन्होंने कहा कि श्रमिक सुरक्षा प्राथमिकता में रखना है। इसको किसी भी हाल में नजरअंदाज नहीं करना है।
इधर कोल माइंस अफसर एसोसिएशन बीसीसीएल शाखा के पदाधिकारी ने डीटी से मिलकर उनका स्वागत किया। एसोसिएशन के अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने कहा कि प्रबंधन व अधिकारियों को मिलकर काम करने की जरूरत है। अधिकारियों को उनका हक मिले इसको लेकर भी उच्च प्रबंधन को ध्यान रखना चाहिए। महासचिव निरक्षर चक्रवर्ती ने बताया कि बीसीसीएल में अधिकारियों लिए ड्रेस कोड लागू किया जा रहा है।
एनसीएल के बाद बीसीसीएल ऐसी कंपनी होगी, जिसमें ड्रेस कोर्ड लागू होगा। इसके अलावा आवास, पार्क्स में आयकर छूट सहित कई मांगों पर काम किया जा रहा है। डीटी ने ग्लोबल स्तर पर मांगों को रखने की बात कही, ताकि सभी कंपनियों में एक समान हो सके। वहीं वरीय सलाहकार पीवीकेआरएमएम राव का भी स्वागत एसोसिएशन ने किया।