सांसद, उपायुक्त, डीडीसी ने किया बरडुबी का दौरा

संवाददाता।असलमअंसारी।

सांसद आदर्श ग्राम योजना

धनबाद| माननीय सांसद धनबाद श्री पशुपतिनाथ सिंह, जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्री संदीप सिंह व उप विकास आयुक्त श्री शशि प्रकाश सिंह ने आज संयुक्त रूप से धनबाद ब्लॉक के बरडुबी में सांसद आदर्श ग्राम योजना का दौरा किया।

इस अवसर पर माननीय सांसद ने कहा कि सभी आधारभूत संरचनाओं के साथ-साथ आदर्श ग्राम में पोस्ट ऑफिस, बैंक इत्यादि को भी स्थापित करें। उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि वे अपने आचार विचार में परिवर्तन लाएं। नशाखोरी एवं अन्य सामाजिक कुप्रथा से दूर रहे। एक आदर्श स्थापित करें। इससे यहां की आधारभूत संरचना के साथ-साथ अन्य ग्राम में अच्छा संदेश जाएगा।

इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि बड़डूबी में सड़क, नाली, लाइब्रेरी, विवाह भवन सहित अन्य आधारभूत संरचना को बढ़ाया जाएगा। स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र, स्वास्थ्य उप केंद्र में बिजली, पानी के साथ अन्य आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी। भटिंडा फॉल में पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में कदम उठाए जाएंगे। महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा।

कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी धनबाद श्री ज्ञानेंद्र कुमार, अंचल अधिकारी शुभ्रा रानी, विभिन्न विभागों के पदाधिकारी, मुखिया मनोज कुमार सिंह, प्रमुख, उप प्रमुख सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *