पाकुड़: रविवार को थाना क्षेत्र के बोहरा गांव के रसिक टोला की सैकड़ों महिलाओं ने पाडेरकोला गांव के पास पुरानी जमीनी विवाद को लेकर गांव के महेश्वर टुडू की गायब और हत्या के शक पर चार पांच आदमी के खिलाफ गिरफ्तारी की मांग को लेकर दुमका पाकुड मुख्य सड़क को घंटों सड़क जाम कर दिया। सड़क जाम करने से वाहनों की लंबी कतार लग गई। जाम कर रही महिलाओं सुनीता सोरेन, मर्सीला हांसदा, ग्रेसी मुर्मू असलीन बास्की सहित जाम कर रहे महिलाओं ने बताया कि 5 मार्च को महेश्वर टुडू पिता गोपाल टुडू अपना कोविड-19 जांच के लिए प्रखंड के फतेहपुर गांव स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गया हुआ था। इसके बाद महेश्वर टुडू अपना घर वापस नहीं आया। 16 दिन से गायब महेश्वर टुडू की खोजबीन लगातार उसके परिजनों के द्वारा सगे संबंधियों के साथ किया, लेकिन कोई पता ना चला। महिलाओं ने बताया कि गांव के ही शिलिप टुडू, साहेबजन टुडू, सुभाषटिन टुडू और सुभाषटिन टुडू का पुत्र निर्मल टुडू एवं साहेबजन टुडू का पुत्र शीलवानुष टुडू और स्टीफन टुडू के साथ कई वर्षों से पुराना जमीन विवाद चल रहा था इसलिए इन सबों ऊपर शक है कि महेश्वर टुडू की गायब या हत्या इन सभी ने मिलकर कर दिया है। महेश्वर टुडू की गायब और हत्या की सूचना उसकी पत्नी दिबिबीटी हांसदा ने 26 मार्च को थाने में लिखित शिकायत किया है। उनकी पत्नी के कहना है कि मुझे यकीन है की मेरे पति का अपहरण कर हत्या इन लोगों ने ही किया है। उधर सड़क जाम की सूचना मिलते ही बीडीओ निशा कुमारी सिंह और पुलिस इंस्पेक्टर पाडेरकोला गांव पहुंचकर महिलाओं को समझा बुझाकर सड़क जाम को हटाया। बीडीओ के पीड़ित परिवार को 50 किलो चावल तत्काल दिया गया और अन्य सुविधा उपलब्ध कराने की आश्वासन दिया गया।
पुलिस इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि इस मामले में बोहड़ा गांव के तीन चार व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है, जब तक आरोप साबित नहीं होता तब तक यह आरोपी नहीं है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।