धनबाद | पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत भाकपा(माले) के बैनर तले बलियापुर झरिया लोकल कमिटी के तत्वाधान में पहाड़ीगौड़ा में राजस्थान के जालोर, सोराणा में दलित छात्र इन्द्र मेघवाल स्कूल में रखे घड़ा से पानी पीने की वजह से स्कूल शिक्षक छेल सिंह के द्वारा जातिवादी हत्या एवं बिलकिस बानो रेपकाण्ड के दोषियों को रिहा करने के खिलाफ प्रतिवाद किया गया।
प्रतिवाद में वक्ताओं ने कहा आजादी के दिन बिलकिस बानो रेपकाण्ड व हत्यारों को सजा से माफ कर देना,हत्यारों को महिमामंडित करना, महिला का सम्मान की बात करने वाले प्रधानमंत्री को जबाव देना चाहिये। देश में जातिवाद का जहर ज्ञान के मन्दिर स्कूलों में होना काफी शर्मनाक है। देश के कई राज्यो में इस तरह घटनाएँ आम होती जा रही है। आजादी के 76वें के अवसर पर इस तरह की घटना पुरी तरह से लोकतंत्र एवं संविधान का माखौल उड़ाया गया है। भाकपा (माले) मांग करती है कि दोषी शिक्षक को फाँसी की सजा दी जाय एवं पीड़ित परिवार को नौकरी व 50 लाख रू0 मुआवजा दी जाय। बिलकिस काण्ड के दोषियों को जेल के सलाखों में भेजा जाय।
मौके पर जिला सचिव कार्तिक प्रसाद, लोकल सचिव भजोहरि महतो, जिला कमिटी सदस्य नकुलदेव सिंह, विनोद कालिंदी, नारद कालिंदी, मुन्ना थापा, लाले थापा, रामू मुंडा, दामू मुंडा, दीपक थापा, निमाई रजक, टोपे थापा, कदम बहादुर, रनवीर थापा, सागर थापा, रामपूर्ति मुंडा, डोमन महतो, संजय पासवान आदि मौजूद थे।