कांड्रा से विदिशा मिश्रा की रिपोर्ट
दो दिनों से हो रही लगातार बारिश और तेज़ आंधी के कारण मौसम तो अच्छा हो गया है पर वहीं बिजली की समस्या हो गई है. तेज़ आंधी एवं बारिश के कारण गम्हरिया थाना अंतर्गत कांड्रा गम्हरिया मुख्य मार्ग में गम्हरिया रामचंद्रपुर फिल्ड समीप लगे 11हज़ार एवं 33 हज़ार वोल्ट के तार के ऊपर पेड़ गिर गया. जिससे 11हज़ार एवं 33 हज़ार वोल्ट का तार आपस में सट गया. जिस कारण क्षेत्र में बिजली ठप है.
आपको बताते चलें कि एक बड़ा हादसा होते होते टल गया.
ज्ञात कि दो दिनों से हो रहे तेज़ हवा और बरसात के कारण बीते शुक्रवार की रात्रि को 11 हज़ार और 33 हज़ार वोल्ट के तार के ऊपर पेड़ गिर गया है.
तार के ऊपर पेड़ गिर जाने से गम्हरिया और कांड्रा समेत आस पास के इलाकों में बिजली दो दिनों से ठप है.
ज्ञात हो कि रामचंद्रपुर फिल्ड के समीप लगे लोहे के खंभे में 11हजार और 33 हज़ार वोल्ट का तार खींचा गया है.
उसी तार पर पेड़ गिर गया था, जिसे बिजली अधिकारियों के द्वारा पेड़ को हटाने के प्रक्रिया जारी है.
वहीं बिजली विभाग के कर्मचारी कंचन गोस्वामी ने कहा कि बिजली के पोल के ऊपर गिरे पेड़ को हटाने के बाद ही बिजली देने की संभावना जताई है.
साथ ही बिजली के न रहने के कारण लोगों को काफ़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.