अग्नि-भूधसान के चपेट से  पूरे प्रभावित बस्ती के लोगों को नियोजन, मुआवजा और सुरक्षित स्थान पर बसाया जाए: शिवबालक

संवाददाता।असलमअंसारी।

धनबाद।झरिया| परमानेंट लोक अदालत में बस्ताकोला एरिया -9 दोबारी, रजवार बस्ती के लोग जो रैयत अग्नि-भूधसान के चपेट से  पूरे प्रभावित हैं उनके साथ किसी समय भी अप्रिय घटना घट  सकती है ऐसी हालत में हरिजन रजवार बस्ती के लोगों ने भी परमानेंट लोक अदालत के समक्ष अपील की है की जमीन के बदले नियोजन, मुआवजा और सुरक्षित स्थान पर बसाया जाए अगली तारीख 16 अगस्त  2022 को दिया गया है अफसोस है कि बीसीसीएल या जेआरडी  गंभीर नहीं है इस संदर्भ में बीसीसीएल के पि बी एरिया तथा अभिषेक बनर्जी, बस्ताकोल  एरिया -9 तथा जीआरडी से कोई प्रतिनिधि शामिल नहीं हुए लेकिन झरिया कोलफील्ड बचाओ समिति के शिवबालक पासवान ने अग्नि -भूधासन या इनकोचर और रैयतों के पक्ष को लोक अदालत में  अपना पक्ष रखा,  बीसीसीएल पीवी एरिया की ओर से एक लिस्ट जारी किया गया और कहा कि लोग बेलगडिया नहीं जाना चाहते हैं एरिया के लोग विस्थापन के लिए तैयार नहीं है। क्योंकि वहां रोजी रोटी का कोई जुगाड़ नहीं है।परंतु बीसीसीएल ने अपना पक्ष अदालत को बताया कि परिवार के 4 सदस्य हैं और जिसकी उम्र 18 से कम है। उन्हें माता पिता के साथ एक क्वार्टर दिया जाएगा तथा तीनों बेटों को अलग-अलग आवास आवंटन किया जाएगा लेकिन आवास का मालिकाना हक का दस्तावेज मिलना चाहिए। दोबारी रजवार बस्ती के प्रतिनिधि में अवधेश किशोर रजवार, संतोष रजवार ,उमाशंकर रजवार, जितेश रजवार,शिवनारायण पासवान तथा अन्य शामिल थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *