धनबाद/ भुली। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व धनबाद प्रखंड अध्यक्ष रजनीश तिवारी को धनबाद शहरी भाजपा में नई जिम्मेदारी सौंपी गई। रजनीश तिवारी को शहरी जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह ने सह कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी है। रजनीश तिवारी ने सह कोषाध्यक्ष के जिम्मेदारी दिए जाने को लेकर कहा कि भाजपा जिलाध्यक्ष व वरिष्ठ भाजपा नेतृत्व ने जो जिम्म्मेदारी सौंपी है उसका ईमानदारी से निर्वहन करूँगा। रजनीश तिवारी ने कहा कि भाजपा समाज मे आखरी पायदान पर खड़े व्यक्ति को जीवन सुरक्षा के साथ सम्मान देने का कार्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कर रही है। आज़ादी के बाद भारतीय राजनीति में गरीबों, असहायों को सुरक्षा व सम्मान देने और दिलाने वाले पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही सम्भव हुआ और देश मे नये आर्थिक आज़ादी और विकास की नव गाथा गढ़ी जा रही । जिससे समाज के सभी तबकों को इसका समुचित लाभ मिल रहा है।
रजनीश तिवारी को धनबाद शहरी सह कोषाध्यक्ष बनाये जाने पर पूर्व भुली मंडल अध्यक्ष ललन मिश्रा, भुली मंडल अध्यक्ष सुमन सिंह, भाजयुमो भुली मंडल अध्यक्ष सूरज पासवान, ओम प्रकाश झा, बबलू सिंह, विकास श्रीवास्तव, पूर्व ओबीसी मंडल अध्यक्ष कैलाश गुप्ता, पप्पू सिंह, नरेश यादव, सुनील सिंह, महेश सिंह, वार्ड 15 के पार्षद प्रतिनिधि रंजीत कुमार उर्फ बिल्लू, विष्णु सिंह, मनमोहन सिंह, सतेंद्र ओझा आदि ने बधाई दी है।