संवाददाता।जी0 कुमार|
कांड्रा| इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के समीप सोमवार को टेलर संख्या NL01AA-0048 ने पैशन प्रो बाइक सवार हुदू निवासी संजय कुमार महतो एवं साइकिल सवार बिरराजपुर निवासी प्रताप गोप को अपनी चपेट में ले लिया .
जानकारी के अनुसार टेलर गम्हरिया से कांड्रा होते हुए चांडिल की तरफ आ रही थी .जैसे ही कांड्रा सिनेमा हॉल इंडियन ऑयल के पास पहुंचे की टेलर ने सड़क पर जा रहे साइकिल सवार और बाइक सवार को टक्कर मारकर अनियंत्रित होकर दाएं और मुड़ गई .
गनीमत रही कि ट्रेलर गाड़ी का बीच का टायर नाला में फंस गया, जिस कारण टेलर गाड़ी की गति कम हो गई . टेलर गाड़ी नाली में जाकर फंस कर रुक गयी, जिस कारण बड़ी दुर्घटना होते-होते टल गई.
आपको बताते चलें कि जिस जगह यह घटना हुई है ,वहां नाले के किनारे दुकान एवं घर बने हुए हैं, जो टेलर गाड़ी की चपेट में आते-आते बाल बाल बची.
प्राप्त जानकारी के अनुसार संजय कुमार महतो टाटा स्टील लोंग प्रोडक्ट्स से ड्यूटी कर अपने घर जा रहे थे .संजय कुमार महतो को हल्की चोट लगी है , परंतु प्रताप गोप जो बैंक आए थे वह गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.घटना होने के पश्चात सड़क के दोनों और वाहनों की लाइनें लग गई.
सड़क पर आवागमन करने वाले राहगीर का ताता लग गया .
घटना की जानकारी मिलते ही कांड्रा थाना से चंदन शाही के साथ आरक्षी कुबेर प्रसाद चौधरी, अंगद कुमार पांडे घटनास्थल पर पहुंच कर घायलों को जेआरडी सीएल एंबुलेंस के पारा मेडिकल प्रियरंजन महतो की देखरेख में बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर एमजीएम रेफर कर दिया गया ,जहां उनका इलाज चल रहा है.