सावन महोत्सव में मारवाड़ी महिला समिति ने दिखाई प्रतिभाएं

संवाददाता।असलमअंसारी।

धनबाद|पुटकी। अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति, करकेन्द शाखा के तत्वावधान में राणी सती मंदिर करकेन्द के ऊपरी माले स्थित हॉल में सावन महोत्सव के तहत आनंद मेला लगाया गया  ।मेले में महिलाओं द्वारा राखी, कुर्ती, गिफ्ट आइटम, श्रृंगार के सामान आदि कुल 15 स्टाल लगाकर अपनी प्रतिभा उजागर किया गया ।समिति द्वारा इस अवसर पर मेहंदी कॉप्टिशन, ड्रॉइंग कॉम्पिटिशन व रैप वॉक भी प्रस्तुत की गई ।कार्यक्रम में भारी संख्या में महिलाएं शामिल हुई ।शाखा अध्यक्ष सुनीता बंसल के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में निर्वाचित प्रांतीय अध्यक्ष मंजू बागड़िया मुख्य रूप से उपस्थित थी ।कार्यक्रम की सफलता में मंजू बगड़िया, सुनीता बंसल, अनीता सतनालिका, मंजू नारनोली, अनीता हेलीवाल, किरण वर्मा, उर्मिला वर्मा, सुनीता चौरसिया, पुष्पा खंडेलवाल, मीणा गोयल मंजू अग्रवाल आदि समस्त महिला समिति की बहनों का भरपूर सहयोग रहा ।

धनबाद|पुटकी ।03

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *