जन्मदिन,विवाह वार्षिकी,पुण्य तिथि, हो या कोई भी उत्सव में लोग जरूरतमंदों को कर रहे हैं सेवा।
धनबाद| लगातार 16 अक्टूबर 2021 से बिना रुके प्रतिदिन जरूरतमंदों को भोजन कराने वाला सामाजिक संस्था केयर एंड सर्व फाउंडेशन आज भी धनबाद रेलवे स्टेशन के सामने बजरंगबली मंदिर के पीछे गरीब असहाय और जरूरतमंदों को भोजन कराएं। आज का कार्यक्रम विशेष इसलिए था कि हांगकांग से लेकर बेंगलुर और धनबाद तक दानदाताओं ने अपना दान देकर पुण्य कमाए। आज हांगकांग से स्वर्गीय आभा चटर्जी के पुण्यतिथि पर उनके पति प्रबीर चटर्जी”सोंटू दा”उनकी बेटी और दामाद ज़िनिआ छाछोरिया और गौतम छाछोरिया ने भोजन दान किये। बेंगलुरु से सीमा सिंह और वामन शर्मा अपने पुत्र अक्षल शर्मा के उज्जवल भविष्य के लिए दान दिए जबकि मनाईटांड धनबाद के प्रत्येक माह का एकादशी दान देने वाला प्रदीप बनर्जी ने समाज के भलाई के लिए आज भी दान देकर जरूरतमंदों को भोजन कराया आज का भोजन में चावल पूरी दाल सब्जी और मिठाई परोसा गया और आज 154 जरूरतमंदों को भोजन कराया गया।
कार्यक्रम में केयर एंड सर्व फाउंडेशन सामाजिक संस्था के प्रभाष चंद्र,अध्यक्ष,राजेश कुमार सिंह सचिव,सुमित अग्रवाल कोषाध्यक्ष के अलावे राबिन चटर्जी, नीलकमल खवास,दिलिप कुमार चौधरी, संतोष कुमार प्रमाणिक, संजय सजावट, शंभू नाथ राम, अभय कुमार, अजय कुमार चौधरी और ऋपू दमन बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।