धनबाद।कतरास| झारखण्ड सरकार की योजना सोना सोबरन के तहत आज कतरास और आस पास के जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों ने 10 रुपए में धोती, साड़ी और लुंगी का वितरण किया। कार्यक्रम की शुरुआत झारखंड प्रदेश कांग्रेस के युवा नेता सह राकोमयु के संयुक्त महामंत्री अशोक प्रकाश लाल के हाथों से हुआ।
स्थानीय ज. वि. प्र. के दुकानदारों ने श्री लाल के हाथों से लाभुकों को धोती, साड़ी और लुंगी का वितरण करवाया। जिसमे दर्जनों की संख्या में लाभुकों ने इस योजना का लाभ उठाया। साथ ही अशोक प्रकाश लाल ने कहा की प्रदेश में कांग्रेस–झामुमो की सरकार ने हमेशा से गरीबों के बारे में सोचा है और सरकार चाहती है कि अधिक से अधिक गरीबों को इस योजना का लाभ मिल सके साथ ही श्री लाल ने कहा की अभी वृद्धा,विधवा और दिव्यांग लोगों को भी सरकार पेंशन की व्यवस्था की है जिसका लाभ अधिक से अधिक लोग उठाएं और इस योजना का लाभ उठाने के लिए मेरे कार्यालय में अपने कागजात जमा करवाए ताकि योजना का लाभ मिल सके।
वितरण कार्यक्रम में ज वी प्रा के डीलर राजेश रविदास और भीम कुमार रवानी का काफी योगदान रहा और लाभुकों में शकीला खातून, बेबी खातून, मंजू देवी, काली देवी,बिरजू केसरी, इकराम खान, छवि देवी, कुंती बावरी, बबिता देवी, पार्वती देवी, रेशमा खातून, नुरेशा खातून, चंदा देवी आदि ने योजना का लाभ उठाया।