धनबाद / कतरास। सुक्रवार को कोंग्रेस युवा नेता शक्ति महतो के नेतृत्व में बाँसजोरा में एक बैठक रखी गई। जिसमें बाँसजोरा , गड़रिया, लोयाबाद आदि जगहों से कांग्रेस युवा नेता शामिल हुए। बैठक में निर्णय लिया गया कि बाँसजोरा ओर निचुतपुर में चल रहे डेको कंपनी का आउटसोर्सिंग में रोजगार, प्रदूषण, ब्लास्टिंग आदि को लेकर मननीय पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो के नेतृत्व में आने वाले दिनों में आंदोलन किया जाएगा। बैठक में मुख्य रूप से शक्ति महतो , एस पी महतो , दिसम्बर सिंह, विकाश कुमार, सुनील कुमार,सोनू महतो,मोहन रवानी, गणेश महतो,राजू सिंह,सुखदेव प्रामाणिक, भोला कुमार,अलका कुमार, मंजीत महतो, आकाश महतो आदि लोग उपस्थित हुए।।
Categories: