सामाजिक संस्था नव संकल्प मंच ने झारखंड के दसवीं बोर्ड परीक्षा में अव्वल विद्यार्थियों को किया सम्मानित

धनबाद|भूली| टापर्स टयुटोरियल, आजादनगर भूली ,धनबाद में सामाजिक संस्था नव संकल्प मंच के तत्वावधान में JAC झारखंड के दसवीं बोर्ड परीक्षा में अव्वल विधार्थी गणों को सम्मानित करने का काम किया गया। टापर्स टयुटोरियल के संचालक श्री राकेश रंजन चौधरी जी के आवास परिसर में 15 अव्वल नम्बर के साथ उत्तीर्ण विद्यार्थियों को नव संकल्प मंच ने मेडल, माला पहनाकर सम्मानित किया साथ ही रसगुल्ला खिलाने का काम किया।‌ कार्यक्रम की अध्यक्षता नव संकल्प मंच के अध्यक्ष संतोष सिंह, संचालन मानस रंजन पाल और धन्यवाद ज्ञापन जितेन्द्र कुमार ने किया। इस मौके पर नव संकल्प मंच के संरक्षक नीलू कांत सिन्हा और राजू प्रसाद हाड़ी जी के साथ सरजू सिंह उपस्थित हुए। सचिव जितेन्द्र कुमार ने कहा कि वार्ड नंबर 17 किसी भी क्षेत्र में शिक्षा के लिए जिन विद्यार्थियों को आर्थिक सहायता हो करने का काम करूंगा। कोषाध्यक्ष मानस रंजन पाल ने कहा शिक्षा के बिना सब अधूरा है।

समाज में शिक्षा को बढ़ावा देने का काम करें। संरक्षक गणों ने कहा भूली एक शिक्षा का मन्दिर है इसे संजो के रखना है।‌राजू प्रसाद हाड़ी ने कहा शिक्षा को बढ़ावा दिया जाए और व्यवसायिक करण से शिक्षा को दूर रखा जाए। हमेशा शिक्षित समाज का निर्माण करें। ट्यूटोरियल के संचालक राकेश रंजन चौधरी ने कहा विधार्थी अच्छा करेंगे इसी में मेरी संतुष्टि है। नव संकल्प मंच ने राकेश रंजन चौधरी जी के साथ शिक्षक विजय कुमार झा और ओम प्रकाश शुक्ला जी को धन्यवाद अच्छी शिक्षा के लिए दिया। सम्मानित होने वालों में सानिया 93.6‌ प्रतिशत, सौम्या 92.6, अस्मिती 89, सलोनी 88.6, असरफ 87.8 , वैटस 84.4, पूजा 84, हरशीत 82.2, नेहा 76, विशाखा 75, नितीश 74, कुसुम 73,सुहाना 72, निमत, 72, शुभम कुमार 71 प्रतिशत। नव संकल्प मंच ने सभी उत्तीर्ण विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देकर उज्जवल भविष्य की कामना किए। इस मौके पर सीबीएसई के इंतजाररत विधार्थी गणों की भी उपस्थिति हुई। इस मौके पर रूपाशु, प्रियांशु, रेहान, दिव्या, साइना, सुरया , विहारी, प्रेम, शांतनु कुमार यादव, सनटु कुमार यादव, खुशी कुमारी दास इत्यादि शामिल हुए।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *