पूर्वी सिंहभूम| जिला यक्ष्मा कार्यालय सभागार,जमशेदपुर में जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी सह जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ0 मृत्युंजय धावड़िया के अध्यक्षता में गुरुवार को जिला कुष्ठ परामर्शी, सभी अचिकित्सा सहायक,पी0एम0डब्लू तथा एम0पी0डब्ल्यू के बीच में मासिक समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया।कुष्ठ प्रतिवेदन एवं सभी आवश्यक गतिविधियों की समीक्षा करते हुए डॉ0 धावड़िया ने बताया कि सभी को कुष्ठ रोग के उन्मूलन के लिए भगीरथी प्रयास करना होगा। उसके पश्चात डेमियन फाउंडेशन के कामदेव बेसरा के द्वारा कुष्ठ रोग के कार्डिनल साईन एंड सिम्पटम्स, भीएमटी,एसटी,सेल्फ केयर तथा रिकन्सट्राक्टिव सर्जरी के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। जिला कुष्ठ परामर्शी डॉ0 राजीव के द्वारा एबसुल्स, फोकस लेपरोसी कैम्पेन, ग्रेड l
इनभेस्टिगेसन के बारे में विस्तार से बताया गया।उक्त समीक्षात्मक बैठक में डेमियन फाउंडेशन के कामदेव बेसरा, दुर्योधन बागती, नवजाग्रत मानव समाज के खगेन्द्र नाथ दासगुप्ता ,अचिकित्सा सहायक, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में नामित कुष्ठ के नोडल कर्मियों एवं कुष्ठ उन्मूलन के क्षेत्र में काम कर रहे एनजीओ के प्रतिभागी उपस्थित रहे।