एआईआरएफ के यूथ सेफ्टी सेमिनार में भाग लेने के लिए ईसीआरकेयू के युवा साथी मुंबई रवाना

भारतीय रेल के सभी जोन के कोने-कोने से 17 और 18 जून को मुंबई पहुंचेंगे युवा रेलकर्मी।

 धनबाद| धनबाद ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन द्वारा आयोजित यूथ सेफ्टी सेमिनार 17और 18 जून को मुंबई में होने जा रहा है,इस सेफ्टी सेमिनार में भारतीय रेलवे के सभी जोन के युवा रेलकर्मी भाग लेंगे,इसी के तहत ईसीआरकेयू केंद्रीय अध्यक्ष डीके पांडेय और महामंत्री एसएनपी श्रीवास्तव के आदेशा अनुसार सभी शाखा के युवा साथी अधिक से अधिक भाग लेंगे, आपको बता दें कि धनबाद रेल मंडल में चौदह ईसीआरकेयू के शाखा है,जबकि पूरा  ईसीआर जोन में 52 शाखा है और सभी शाखा से युवा साथी इस सम्मेलन में भाग लेने मुंबई पहुंच रहे हैं।इस सम्मेलन में रेल परिचालन के सेफ्टी विषय पर विशेष चर्चा होगी, उपरोक्त जानकारी देते हुए धनबाद शाखा दो के, शाखा सचिव .के. दा और यूनियन के संयुक्त सचिव सह मीडिया प्रभारी एन के खवास,ने कहा कि यह सेमिनार युवा साथियों के लिए बहुत ही उपयोगी रहेगा।

इस सम्मेलन में भाग लेने के लिए धनबाद शाखा दो के परमेश्वर कुमार, प्रभाकर कुमार, प्रमोद कुमार,जाफर सिद्दीकी और विश्वजीत मुखर्जी ने धनबाद से मुंबई के लिए रवाना हुए।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *