भाजपा कार्यकर्ता विधान मंडल के आवास पहुँची श्रीमती तारा देवी

सिन्दरी| भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता विधान मंडल के पिता नागेंद्र नाथ मंडल के स्वर्गवास दिनांक 6/6/22 को हो गई थी। सुनकर अत्यंत दुखद की अनुभूति हुई थी परन्तु उस समय बाहर रहने के कारण आज उनके परिवारजनों से मिलने उनके आवास पहुँची परिवारजनों से मिलकर ढाढस बंधाया बोली हर समय आपलोगो के साथ है सिन्दरी के विधायक इन्द्रजीत महतो की धर्मपत्नी सह पूर्व जिला परिषद सदस्या श्रीमती तारा देवी मौके पर विधायक प्रतिनिधि श्री कुमार महतो , भारतीय जनता पार्टी धनबाद ग्रामीण जिला के कार्यसमिति सदस्य  राकेश तिवारी भाजयुमो धनबाद ग्रामीण जिला के मंत्री अरविंद सिंह, बलियापुर पश्चिम मण्डल के अध्यक्ष मंटू रवानी , विधायक निजी सचिव  धर्मेंद्र महतो  उपस्थित रहे

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *