भागलपुर।शयामानंद सिह| भागलपुर, भागलपुर में यातायात व्यवस्था को लेकर यातायात पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ती है , चाहे वह वन वे ट्रैफिक व्यवस्था हो या फिर यातायात के कोई और नियम।आए दिन हेलमेट चेकिंग, लाइसेंस चेकिंग ,सीट बेल्ट की चेकिंग होती है परंतु फिर भी यहां के लोग ट्रैफिक नियमों को ताक पर रखते हुए अपनी मनमर्जी चलाते हैं। उसी पर लगाम लगाने को लेकर भागलपुर यातायात प्रभारी बृजेश कुमार ने एक विशेष अभियान चलाया। इस अभियान के तहत भागलपुर शहर के घंटाघर चौक से लेकर खलीफाबाग चौक, कोतवाली चौक, स्टेशन चौक तक वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया ।इस दौरान सड़क किनारे खड़ी मोटरसाइकिल को भी थाने ले जाया गया। साथ ही साथ स्टेशन चौक पर टेंपो चालकों के लाइसेंस की भी जांच की गई ,क्योंकि शहर के स्टेशन चौक से कई ऐसे टेंपो चलती है जो बिना लाइसेंस की ही होती है। साथ ही इस दौरान चालान भी काटा गया । वहीं मीडिया से बात करते हुए यातायात प्रभारी बृजेश कुमार ने कहा कि प्रत्येक दिन लाखों रुपए की फाइन लोगों से काटी जाती है फिर भी वह नियम पर चलने को बाज नहीं आ रहे रहे, इसके लिए हमलोग इस अभियान को और तेज करेंगे और यातायात सुविधा को दुरुस्त करने का काम करेंगे।