धनबाद झरिया|असलम अंसारी| त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 में क्षेत्र संख्या 3 (तोचीपचां) से निर्वाचित जिला परिषद सदस्य सरिता देवी निर्विरोध जिला परिषद की उपाध्यक्ष बनी।
जिला परिषद के उपाध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया दोपहर में 2:15 बजे समाहरणालय के सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री संदीप सिंह की अध्यक्षता में शुरू हुई। जिसमें सरिता देवी निर्विरोध जिला परिषद की उपाध्यक्ष घोषित हुई।
इसके बाद उपायुक्त ने जिला परिषद की नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष को प्रमाण पत्र दिया तथा पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
उपायुक्त ने कहा कि आज जिला परिषद की पहली अधिकृत बैठक हुई। जिसमें अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का चुनाव संपन्न हुआ। उन्होंने नवनिर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित सभी सदस्यों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
इससे पूर्व आज सुबह समाहरणालय के सभागार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 में जिला परिषद के नवनिर्वाचित सभी 29 सदस्यों को उपायुक्त ने शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण के बाद जिला परिषद के अध्यक्ष के लिए निर्वाचन की प्रक्रिया शुरू हुई। जिसमें क्षेत्र संख्या 21 (बाघमारा) की शारदा सिंह निर्विरोध अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित हुई।
इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री संदीप सिंह, जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्री अजीत सिंह, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री मृत्युंजय कुमार पांडे व जिला परिषद के सदस्य उपस्थित थे।