रायपुर| छत्तीसगढ़।संवाददाता।अभिषेक शावल। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को नोटिस के विरोध में राजधानी रायपुर में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने टिकरापारा पुजारी पार्क स्थित ईडी दफ्तर का घेराव कर दिया है। उन्हें रोकने के लिए बड़े पैमाने पर पुलिस फोर्स तैनात रही । घेराव से पहले कॉन्ग्रेसी नेता दो घंटे का मौन रख कर अपना विरोध जताया और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान इनके हाथों में तख्ती थी जिसमें ईडी के खिलाफ कई नारे लिखे थे. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि राहुल गांधी की छवि धूमिल करने के लिए केंद्र की मोदी सरकार ईडी जैसी संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है। इसके विरोध में ईडी दफ्तर के घेराव के बाद कांग्रेस नेता-कार्यकर्ता केंद्र सरकार के तानाशाहीपूर्ण रवैए के खिलाफ काली पट्टी बांधकर मौन धरना दिये|