जमुई बिहार|संवाददाता|चुन्ना कुमार दुबे| जमुई पूरे बिहार में भीषण गर्मी का प्रचंड लहर अभी भी जारी है बिहार सरकार द्वारा गर्मी को देखते हुए 23 मई से 13 जून तक सभी विद्यालयों में गर्मी छुट्टी घोषित की गई थी उसके बाद 13 जून से स्कूल दोबारा खुल गया है भीषण गर्मी की वजह से स्कूल जाने वाले छोटे-छोटे बच्चों और छात्रों को बहुत ज्यादा परेशानी हो रही है जिसको देखते हुए जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह द्वारा सभी स्कूलों को सुबह के पाली में चलाने का निर्देश दिया गया है जिलाधिकारी ने बताया कि भीषण गर्मी की वजह से छात्रों की समस्याओं को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. सभी सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालय सुबह 6:30 बजे से शुरू होंगी और 11:30 बजे तक विद्यालय में कक्षा का संचालन होगा उन्होंने आगे बताया कि सुबह के पाली में विद्यालय के संचालन करने का आदेश 1 सप्ताह के लिए दिया गया है उसके बाद गर्मी की स्थिति को देखते हुए दोबारा निर्णय लिया जाएगा|