- शोभा की वस्तु बन कर रह गई है
पाकुड़: जिला परिषद के द्वारा सदर अस्पताल सोनाजोरी के मेन गेट के पास सामुदायिक शौचालय का निर्माण करा तो दिया, लेकिन शौचालय में तो पानी की व्यवस्था है और ना ही शौचालय खुल रहा है। मरीजों, राहगीरों एवं ग्रामीणों को काफी परेशानी होती है। इस पर ध्यान देने वाला कोई नहीं है। खुले में शौच मुक्त करने को लेकर शौचालय निर्माण कराया गया लेकिन शौचालय में तो पानी की व्यवस्था नहीं है, और शौचालय बन्द है तो लोगों कैसे शौच मुक्त होगा? जिला परिषद का उदासीनता का शिकार बना हुआ है। शौचालय शोभा की वस्तु बन कर रह गई है। ग्रामीणों एवं राहगीरों ने बताया कि जिला परिषद के द्वारा शौचालय तो बना दिया लेकिन पानी की व्यवस्था नहीं है इसलिए लोग खुले में सोच करने को मजबूर है ग्रामीणों ने बताया कि सामुदायिक शौचालय मात्र शोभा की वस्तु बनकर रह गई है मिली जानकारी के अनुसार शौचालय को एक व्यक्ति द्वारा हमेशा ताला लगाया कर रखा करता है। इस मामले को डीडीसी अनमोल कुमार सिंह को उन पर पर्सनल व्हाट्सएप पर राष्ट्रीय सागर के संवाददाता ने मैसेज कर शौचालय मैं पानी सुविधा ना होने की जानकारी दी डीडीसी ने संबंधित अधिकारी को इस संदर्भ में त्वरित कार्रवाई करते हुए शौचालय में पानी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया निर्देश मिलते ही जिला परिषद के कर्मी शौचालय स्थल पर पहुंचकर पानी की व्यवस्था को लेकर अगली कार्रवाई कर रही है।