करहरिया गांव मे नवविवाहिता ने रचाई शादी ,लडकी पक्ष के लोगों ने लडके पक्ष को दि धमकी

शयामानंद सिह

भागलपुर|शयामानंद सिह | भागलपुर सुलतानगंज प्रखंड के बाथ थाना क्षेत्र के करहरिया गांव मे नवविवाहित ने एक माह पुर्व रचाई शादी ,लडकी पक्ष के लोगों ने दि जान मारने कि धमकी।वहीं इस मामले मे लडकी जुली कुमारी ने विडियों वायरल कर बताया हैं कि मैं अपने मरजी से गांव के रोहित कुमार ठाकुर पिता शंकर ठाकुर से शादी रचाई हैं। हमारे माता किरण देवी पिता रंजीत ठाकुर के द्वारा हमारे पति रोहित कुमार ठाकुर के साथ संम्बंध नहीं बनाने दिया जा रहा हैं।इसको लेकर लडकी पक्ष के माता किरण देवी  ने बाथ थाने मे आवेदन देकर हमारे बेटी को शादी के नियत से अपहरण कर अगवा कर लिया हैं। जबकी नवविवाहिता जुली कुमारी ने विडियों वायरल कर कहा हैं कि मे अपने मरजी से शादी गांव के युवक रोहित कुमार से कि हैं।इसको लेकर रोहित कुमार ठाकुर ने बताया कि लडकी पक्ष के चचेरा भाई पियुस कुमार ठाकुर पिता संजय ठाकुर दोनों पिता पुत्र मिलकर घर में घुसकर मारपीट करते हुए जान मारने कि धमकी दि हैं।और कहा कि हमारी बेटी को घर लाकर दो नहीं तो तुम्हारे बेटी को घर से उठा कर ले जाने कि धमकी दि हैं।जबकि नवविवाहिता ने अपने मरीज से शादी का विडियों वायरल कर बाथ थानाध्यक्ष मणिष कुमार से न्याय कि सुरक्षा का गुहार लगाए हैं।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *