भिलाई| छत्तीसगढ़| अभिषेक शावल| दुर्ग जिले के भिलाई -3 थाना क्षेत्र में शनिवार को एक सड़क हादसा हो गया. चरोदा ज्योति स्कूल के सामने पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार को सड़क किनारे खड़े चहल ट्रेवल्स की बस में एक कार घुस गई. जिससे कार में सवार तीन लोग घायल हो गए, जिन्हें एंबुलेंस की मदद से ए एम अस्पताल में भर्ती करवाया गया. बता दें, यह हादसा कार चालक को नींद की झपकी आने से हुआ। जानकारी के मुताबिक चहल ट्रेवल्स की बस का एक्सेल खराब होने के कारण बस का ड्राइवर बस को रोड के किनारे खड़ा कर मैकेनिक को लाने गया हुआ था .अचानक तेज रफ्तार कार ने जैसे ही चरोदा को क्रॉस किया तो हाईवे पर खड़े चहल ट्रेवल्स की बस को पीछे से टक्कर मार दी. दुर्घटना से मौके पर चीख-पुकार मच गई. घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को ए एम अस्पताल के भर्ती करवाया. पुलिस ने बताया कि युवकों की हालत सामान्य है. थाना प्रभारी मनीष शर्मा ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. फिलहाल, जिला अस्पताल में घायलों का इलाज जारी है|