रायपुर | छत्तीसगढ़ | आज़ के परवेश में लोग जल्दबाजी के चक्कर में अकसर दुर्घटना का शिकार हो जाते है जल्दबाजी और लापरवाही लोगो के जान की अकसर दुश्मन बन जाती है ऐसी ही एक तस्वीर राजधानी रायपुर से आई है जहां पर दो बाइक सवार युवकों ने जल्दबाजी के चक्कर में हादसे का शिकार हो गए । दरअसल रायपुर के औद्योगिक क्षेत्र सिलतरा स्थित ग्राम सांकरा में ब्रिज के ऊपर खराब स्थिति में एक ट्रक खड़ी हुई थी, जिसके पीछे दो युवक सवार स्कूटर जा घुसी । इस हादसे में स्कूटर सवार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कूटर के साथ ट्रक के डाला का दरवाजा मुड़ भी गया। युवकों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी, जिसे देख ट्रक ड्राइवर गाड़ी छोड़ फरार हो गया। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर दोनों युवकों का शव गाड़ी में रखवाया और धरसीवा के लिए रवाना किया। पुलिस ने युवकों के मोबाइल से उनको परिजनों से संपर्क कर इसके बारे में सूचना दी। मृतक का नाम मनीष और नीतेश है