पाकुड़: झारखण्ड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी पाकुड़ के सौजन्य से शनिवार को सूचना भवन सभागार में जिला कार्यक्रम प्रबंधक प्रवीण मिश्रा की अध्यक्षता में वित्तिय वर्ष 2021-22 के वार्षिक कार्य योजना के सरंचना हेतु एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में मुख्यत समुदाय संस्थागत विकास, वित्तिय समावेशन, जीविकोपार्जन, सामाजिक विकास, कौशल विकास, अनुश्रवण एवं मूल्यांकन इत्यादि के साथ ही साथ जेएसएलपीएस के द्वारा संचालित अन्य परियोजनाओं से संबंधित एक साल की कार्ययोजना एवं इसके क्रियान्वयन की प्रकियाओं पर विस्तृतरूप से चर्चा की गई तथा इस वार्षिक योजना को प्रखंडवार तिमाही कार्ययोजना में विभाजन करके प्रस्तुत किया गया। मौके पर सभी जिला प्रबंधक,सभी प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक, बीएपी, बीपीओ, वाईपी समेत अन्य उपस्थित थे।