लोयावाद| सिजुआ डिनोवली स्कूल के समीप तेतुलमुडी ग्रामीण विस्थापित मोर्चा के द्वारा मेनुअल लोडिंग की मांग को लेकर एकदिवसीय धरना का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य रुप से वाघमारा के विधायक ढुल्लु महतो उपस्थित थे आज के इस कार्यक्रम मे मंच संचालन सुखदेव बिद्रोही एवं अध्यक्षता सुरेश महतो ने किया i धरनार्थियो को सम्वोधित करते हुए वर्तमान विधायक ढुल्लु महतो ने कहा है कि तेतुलमुडी वस्ती के लोग अपनी जमीन सरकार को दी हैं ताकि सरकार कोयला निकाले और देश विकास करे पर वी०सी०सी०ल प्रवंधन यहॉ के लोगो को रोजगार न देकर पेलोडर से कोयला का उठाव करता हैं सो लगता हैं वहुत पहले इसी जगह से मैनुअल लोडिंग होती थी जिसमे करीव 1200 सौ मजदूर कार्य करते थे पेलोडर लोडिंग से यहॉ के वेकार हो गए है । अगर वी०सी० सी० ल० प्रवंधन इन मजदूरो की मांग को नही मानते है तो एक छटांक कोयला यहाँ से जाने नही दिया जाएगा अंत मे ढुल्लु महतो ने कहा कि जिसका एक डिसिमल जमीन भी सरकार को नही दिया हैं वो झारखण्ड मे राज कर रहा है वाद मे मंच के नेताओ ओंर वी०सी० सी० ल० के अधिकारियो के वीच सिजुआ अतिथि गृह मे वर्ता हुई जहॉ प्रवंधन कि ओर से ए ० जी० म० अनुप राय और परियोजना पदाधिकारी सहदेव माजी और मंच की ओर से सुखदेव विद्रोही सुरेश महतो विष्णु महतो मो०वावर अली उपस्थित थे वर्ता मे प्रवंधन ने पन्द्रह दिन का समय मांगा है ।
मोर्चा के नेत्ता सुरेश महतो ने पत्रकारो को वताया कि वी०सी० सी० ल० ने पन्द्रह दिनो का समय मांगा हैं और पन्द्रह दिनो के बाद अगर मोर्चा की मांग को नही माना गया तो कम्पनी का एक भी छटांक कोयला उठने नही दिया जाएगा आज के इस कार्यक्रम को सफल वनाने मे विनोद महतो विकास सिंह मन्टू वाउरी सुदामा मनोज महतो शंकर कुमार रोहीत कुमार अनिता देवी मैना देवी लक्ष्मी देबी राजदेवी क्वीता देवी विमला देवी एवं सैकडो ग्रामीण विस्थापित मोर्चा के सदस्य मौजूद थे