20 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

संवाददाता तुषार शुक्ला

लखीमपुर खीरी | पुलिस अधीक्षक जनपद लखीमपुर  खीरी द्वारा  जनपद में अवैध अपमिश्रित शराब की रोकथाम हेतु  चलाए जा रहे अभियान के अनुपालन में व क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल निर्देशन में  दिनांक 04.06.2022 को थाना फरधान पुलिस द्वारा 2 नफर अभियुक्त रोहतास पुत्र विजय पाल, सीटू उर्फ आजाद पुत्र कुंवर सिंह निवासी गढ़ नकहा पिपरी थाना फरधान जनपद खीरी  को 20 लीटर अवैध कच्ची शराब मिलावटी वह शराब बनाने के उपकरण  के साथ उल्ल नदी के किनारे  वहद ग्राम नकहा पिपरी   से गिरफ्तार किया गया जिसका थाना फरधान पर मुकदमा अपराध संख्या 236/2022 धारा 272 IPC 60 (2)ex Act पंजीकृत किया गया जिसके संबंध में थाना हाज़ा पर विधिक कार्यवाही कर न्यायालय भेजा जा रहा है ।    

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *