सदर अस्पताल जमुई में इलाज कराते घायल पिता और पुत्र
जमुई बिहार ।संवाददाता। चुन्ना कुमार दुबे। जमुई जिले के अलीगंज में शुक्रवार को माचिस नहीं देने पर गांव के दबंग लड़को ने मारपीट कर बाप-बेटे को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया घायलों की पहचान अलीगंज निवासी राजीव कुमार पिता अनिल राम के रूप में हुई है घायल राजीव कुमार गांव में ही अपनी चाय की दुकान चलाते हैं चाय दूकान पर गांव के छोटु और सदाम द्वारा गांजा पीने के लिए माचिस मंगा जिसपर दुकानदार ने माचिस देने में देरी कर दिया इस बात से नाराज होकर छोटु सदाम लाडला फैसल सहित अन्य लोगों ने राजीव कुमार को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया बेटे को पिटते देख पिता अनिल राम बचाने आया लड़को ने पिता को भी पिट कर घायल कर दिया इधर घटना की सूचना घायलों द्वारा स्थानीय पुलिस को दी गयी है अनन फानन में परिजनों ने इलाज़ के लिए अलीगंज अस्पताल में भर्ती कराया जहा डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज़ के लिए जमुई सदर अस्पताल रेफर कर दिया