धनबाद।झरिया।असलम।अंसारी । पुर्व मंत्री सह वर्तमान टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो आद्रा डिवीजन के डी. आर.एम से मिले।मिलकर विभिन्न समस्याओ को दुर करने का आग्रह किये। 1.महुदा लालबंगला से दामोदर नदि सिंहडीह पुल तक सड़क निर्माण। 2. जामाडोबा फुसबंग्ला गेट खोलने सम्बंधी। 3.छोटे-छोटे स्टेशन में शौचालय की ब्यवस्था। 4.हॉल्ट एजेंट एवं एस टी बी एस के रूप में कार्यरत युवको का कमीशन स्लैप बढ़ाने सम्बन्धी। डी आर एम ने माननिय विधायक जी को आश्वस्त किये की बहुत जल्द इन समस्याओं को दुर कर दिया जाएगा।उनके साथ शंकर महतो,बसंत महतो,मों. सिकंदर हुसैन शाह,प्रेम महतो,अनुज महतो,मजीद अंसारी,अरबिंद बेसरा,मुकेश दत्ता, संतोष रवानी आदि उपस्थित थे।
Categories: