सरायकेला ।संवाददाता।रति रंजन। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त सरायकेला खरसावां अरवा राजकमल ने सोमबार को काशी साहू कॉलेज से प्रेस वार्ता कर बताया कि पंचायत चुनाव के तीसरे चरण को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी है।उन्होंने बताया कि मंगलवार को सरायकेला अनुमंडल के सभी पांच प्रखंडों मे जिला परिषद सदस्य ,पंचायत समिति सदस्य ,ग्राम पंचायत मुखिया और वार्ड सदस्यों के लिए चुनाव होना है।कदाचार मुक्त मतदान संपन्न कराने को लेकर सभी 1002 मतदान केंद्रों में प्रति मतदान केंद्र एक पीठासीन पदाधिकारी एवं तीन मतदान पदाधिकारी कुल 4008 कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है ।इसके लिए सभी मतदानकर्मियों को मतदान केन्द्रों के लिए रवाना किया गया। उपायुक्त ने सभी मतदान कर्मियों एवं पुलिसकर्मियों तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट के रूप में प्रतिनियुक्त कर्मियों से भयमुक्त होकर मतदान कराने की अपील की है।उक्त प्रेस वार्ता में पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश ने बताया कि भयमुक्त वातावरण में मतदान संपन्न कराने को लेकर जिला एवं अर्धसैनिक बलों के करीब 5000 सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है।उन्होंने किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए जिला पुलिस को पूरी तरह से सक्षम बताया।उक्त प्रेस वार्ता में उपरोक्त के अलावा अनुमंडल पदाधिकारी,अपर उपायुक्त समेत वरीय पदाधिकारी गण एवं अन्य मौजूद रहे।