राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रामा सेंटर का कराएं निर्माण- सांसद…
समाहरणालय सभागार में हुई सड़क सुरक्षा समिति की बैठक
परिवहन नियमों की अनदेखी करने वालों पर करें कार्रवाई
बोकारो : समाहरणालय स्थित सभागार में शनिवार को सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता माननीय सांसद श्री पी एन सिंह ने की। मौके पर उपायुक्त श्री राजेश सिंह, उप विकास आयुक्त श्री जय किशोर प्रसाद, अनुमंडल पदाधिकारी चास श्री शशि प्रकाश सिंह, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री संजीव कुमार आदि उपस्थित थे। बैठक में माननीय सांसद श्री पी.एन. सिंह ने पिछली बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की क्रमवार समीक्षा की। इस क्रम में उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग पर 40 किलोमीटर की दूरी पर ट्रामा सेंटर निर्माण को लेकर प्रशासनिक कार्रवाई में तेजी लाने का निर्देश दिया। इस पर उपायुक्त ने कहा कि बोकारो में ट्रामा सेंटर निर्माण के लिए भूमि चिन्हित कर लिया गया है। जल्द कागजी कार्रवाई पूरी कर निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।
तीन मंजिला भवन को ट्रामा सेंटर के रूप में चिन्हित करते हुए संचालन शुरू करने का निर्देश-
माननीय सांसद श्री पी.एन. सिंह ने पेटरवार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप बने तीन मंजिला भवन को ट्रामा सेंटर के रूप में चिन्हित करते हुए संचालन शुरू करने का निर्देश दिया। उन्होंने इसको लेकर विभागीय पत्राचार करने को उपायुक्त को कहा।
एन एच पर पार्किंग स्थलों को करें चिन्हित-
माननीय सांसद श्री पी.एन. सिंह ने राष्ट्रीय राजमार्गों (एन एच) के किनारे बेतरतीब तरीके से लगाए गए वाहनों को लेकर चिंता जताई। कहा कि कई बार इसके कारण भी दुर्घटनाएं होती है। इसलिए संबंधित क्षेत्र के थाना प्रभारी एवं संबंधित विभाग एन एच किनारे पार्किंग स्थल चिन्हित करें और वहीं वाहनों का पार्किंग सुनिश्चित करवाएं।
नियमित चलाएं वाहन जांच अभियान, करें कार्रवाई
माननीय सांसद श्री पी.एन. सिंह ने ओवरलोड एवं कोविड-19 को लेकर परिवहन विभाग द्वारा जारी गाइडलाइन का अनुपालन नहीं करने वाले दो पहिया, तीन पहिया एवं बड़े वाहनों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। जिला परिवहन पदाधिकारी को नियमित रूप से जांच अभियान चलाने व नियम के तहत कार्रवाई करने को कहा।
ड्राइविंग लाइसेंस रद्द करने के लिए करें अनुशंसा-
ट्रैफिक डीएसपी को सड़क दुर्घटना के बाद वाहन चालक का ड्राइविंग लाइसेंस रद्द करने के लिए मामले के अनुसंधान पुलिस पदाधिकारी को जिला परिवहन कार्यालय को अनुशंसा करने को कहा। इसे सभी थाना प्रभारी सुनिश्चित करें।
सड़क के दोनों ओर आने जाने हेतु अंदर पास या फुट ओवर ब्रिज बनाने को कहा-
माननीय सांसद ने चास प्रखंड अंतर्गत काला पत्थर के पास बन रहे राष्ट्रीय राज्य मार्ग के बीच ग्राम आने के बाद सड़क के दोनों ओर आने जाने हेतु अंदर पास या फुट ओवर ब्रिज बनाने को कहा। इसपर उपायुक्त श्री राजेश सिंह ने कहा कि 16 मार्च को एनएचएआई के अधिकारियों के साथ बैठक प्रस्तावित है। उसमें इस प्रस्ताव को रखा जाएगा।
मौके पर उप विकास आयुक्त जय किशोर प्रसाद, अनुमंडल पदाधिकारी चास शशिप्रकाश सिंह जिला परिवहन पदाधिकारी संजीव कुमार सहित सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य आदि उपस्थित थे।