धनबाद | असलम अंसारी। जामाडोबा रेलवे फाटक बंद हो जाने के कारण आम जनता को हो रही है परेशानी।। आम नागरिकों ने हस्ताक्षर अभियान चलाते हुए जोरदार आंदोलन करने का निर्णय लिया है। प्राप्त समाचार के अनुसार जामाडोबा बाजार जीतपुर नोनू डी पुटकी मोड़ भंवरा जामाडोबा बाजार रमजानपुर आलमनगर जोरापोखर पहला नंबर दीघा वाह डीग वादी फोर्सबंगला शालीमार। इन सभी स्थानों के निवासियों ने जोरदार आंदोलन करने की निर्णय लिया है। पिछले दिनों पुटकी मोड़ अंबेडकर चौक के समीप सभी निवासियों को लेकर बैठक कर या निर्णय लिया था की हस्ताक्षर कर रेलवे विभाग स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं जिला प्रशासन एवं संबंधित विभाग के पास भेज कर रेलवे फाटक को पुनः चालू करने के लिए यह मांग पत्र सौंपा गया की जब तक ओवर ब्रिज नहीं बनता है तब तक के लिए रेलवे फाटक को आम जनता को परेशानी को देखते हुए खोल दिया जाए अन्यथा बाद होकर जोरदार आंदोलन किया जाएगा। जिसकी सारी जवाबदेही संबंधित विभाग को होगा। जिसमें हस्ताक्षर अभियान चलाते हुए भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के महानगर अध्यक्ष नौशाद खान, हस्ताक्षरअभियान का नेतृत्व जिया अहमद, राकेश सिंह, तनवीर खान अशोक मंडल ओमप्रकाश सिंह विपिन सिंह विकास यादव शिव कुमार यादव गुड्डू खान के अलावा सैकड़ों लोगों ने इस कार्य में भाग लेते हुए हस्ताक्षर अभियान करा कर विभाग को सौंपा जाएगा।