गम्हरिया। जे , सुधाकर | समाज के हित में आजीवन संघर्षरत इनसाइड झारखंड न्यूज़ के निदेशक सह समाजसेवी स्वर्गीय प्रवीण सिंह की स्मृति में शनिवार को जरुतरतमंदों के लिए निःशुल्क एम्बुलेंस सेवा और पानी टैंकर की सुविधा शुरू की गयी। यह सेवा समाज के लिए वरदान साबित हुआ है। ये दोनों सेवाएं प्रवीण सिंह स्मृति सेवा संस्था द्वारा शुरू की गई है। जिस पर कुल लागत करीब 35 लाख की आयी है। यह सुविधा आदित्यपुर क्षेत्र के अलावा जरूरत पड़ने पर इसके आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों को भी संस्था द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी। शनिवार की शाम को यह सुविधा स्वर्गीय प्रवीण सिंह के पुत्र अंकुर सिंह और सुपुत्री श्रुति सिंह के हाथों विधिवत रूप से शुरू की गयी।
हम तुम्हें यूं भुला न पाएंगे…..
इस मौके पर खरसावां के विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि समाज हित में प्रवीण भाई ने आजीवन संघर्ष किया। उनके कई ऐसे कार्यों से समाज के लोग लाभान्वित हुए हैं। उनका कोरोना काल में पिछले वर्ष अचानक असामयिक निधन ने परिवार और समाज को उदवेलित कर दिया है। उन्होंने कहा कि प्रवीण भाई भले ही आज हमारे बीच नहीं रहे, किन्तु उनके किये कार्यों को कृतज्ञ समाज सदैव याद रखेगा। उनके समाज के प्रति उत्तरदायित्व और स्नेह को भुला पाना हम सभी के लिए नामुमकिन है। इससे पूर्व मौके पर स्वर्गीय प्रवीण सिंह के अग्रज सह ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह ने श्रद्धांजलि सभा में आये अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि प्रवीण के समाज के प्रति अधूरे उत्तरदायित्व का निर्वहन हम सब मिलकर पूरा करेंगे। इस अवसर पर नवीन सिंह, प्रवीण स्मृति सेवा संस्था के अध्यक्ष सह स्वर्गीय प्रवीण सिंह के अनुज विनायक सिंह, जय सिंह, यश सिंह, हर्ष सिंह,पार्थ सिंह समेत परिवार और संस्था से जुड़े सैकड़ों लोग मौजूद थे। इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नट्टू झा, अजय सिंह, शैलेन्द्र सिंह, अमरप्रीत सिंह काले, दिनेश कुमार समेत ईचागढ़, चाईबासा, सरायकेला, जमशेदपुर समेत आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।