यूनाइटेड कॉल वर्कर्स यूनियन (एटक) की ओर से एक स्वागत सह सम्मान समारोह का आयोजन

0 Comments

धनबाद | कोयला नगर अन्नपूर्णा परिषर में यूनाइटेड कॉल वर्कर्स यूनियन (एटक) की ओर से एक स्वागत सह सम्मान समारोह का आयोजन शिशिर कुमार महतो की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष मनोनीत किए जाने पर कामरेड शत्रुघ्न महतो जी का अभिनंदन किया गया। समारोह में मुख्य रूप से कुसुंडा, कोयला भवन मुख्यालय एवं सेंट्रल अस्पताल धनबाद के यूनियन BTA के प्रमुख पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
समारोह को संबोधित करते हुए केंद्रीय अध्यक्ष शत्रुघ्न महतो जी ने कहा एटक (UCWC) आनेवाले दिनों में एक विशाल संगठन के रूप में उभरेगी , आज की परिवेश में मजदूरों का अपार विश्वास ,अपेक्षा यूनियन के प्रति बढ़ा है। यूनियन भी मजदूरों के हर समस्या हर दुख में खड़ा रहने का काम करेगी। कार्यक्रम का संचालन मानस रंजन पाल, धन्यवाद ज्ञापन नंदू यादव ने किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से संतोष गोराई, छोटू राम, बिजय शेखर, पार्थो सारथी दत्ता, योगेश्वर महतो, रंजन कुमार सिन्हा, मुक्तेश्वर साव, अनूप कुमार ,शत्रुघन कुमार, इंद्र भुइयां,सुरेश केशरी, शिवचरण महंत, सरयू पंडित, राजीव सिन्हा, दिनेश चौहान, अरुण सिन्हा, संतोष कुमार, मदन सेठ, मुन्ना कुमार, अनिल दास, जे०सी०झा, कामता पासवान, बप्पी दत्ता,प्रभाकर कुमार आदि उपस्थित थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *