भूली के रेगुनी बस्ती से नव निर्मित शिवमंदिर से निकाला गया भव्य कलश यात्रा

0 Comments

भूली | रेगुनी बस्ती से नवनिर्मित शिव मंदिर से श्री श्री 108 शिव शक्ति महारुद्र यज्ञ शिव परिवार एवं हनुमंत प्राण प्रतिष्ठा के द्वारा पूरे भूली नगरी में लगभग 301 नारियल कलश लेकर पूरे भूली नगरी में भव्य कलश यात्रा निकाला गया यह कलश यात्रा सुबह 8 बजे रेगुनी बस्ती हनुमान मंदिर से निकलकर भूली के डी ब्लॉक होते हुए शक्ति मार्केट बी ब्लॉक आम बागान झारखंड मोर सी ब्लॉक होते हुए पूरे क्षेत्रों का भ्रमण किया।
श्री श्री 108 रुद्र महायज्ञ रेंगनी बस्ती के प्रांगण से शिवमंदिर का उद्घाटन एवं भगवान शिव जी का प्राण प्रतिष्ठा का शुभारंभ कलस यात्रा के साथ किया गया । ये महायज्ञ पाँच दिनों तक चलेगी जिसमें कथा वचन , जागरण , भंडार आदि कार्यकम होगी, वही आपको बताते चले की कलश यात्रा में नगर के विभिन्न इलाकों से महिलाएं और युवतियों ने कलश लेकर यह वेदों मंत्र उच्चारण के साथ जल भरकर फिर से यज्ञ स्थल पहुंची. और पुन: हनुमान मंदिर मे प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान किया गया। वहीं इस कलश यात्रा में मुख्य रूप से भीम सिंह तथा उनकी धर्मपत्नी ज्योति सिंह ने पूजा पाठ शुरुआत किया तथा वार्ड 15 के पूर्व पार्षद रंजीत कुमार उर्फ बिल्लू तथा सैकड़ों श्रद्धालु इस कलश यात्रा में सम्मिलित हुए। पूरे वातावरण को जय श्रीराम के नारे से गूंज उठा और सैकड़ों की संख्या में लोग कलर्स भ्रमण आयोजन में सम्मिलित हुए

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *