टासरा प्रोजेक्ट में झामुमो का अनिश्चितकालीन चक्का जाम , रैयत व विस्थापितों की मांगें पूरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन : रामू मंडल

0 Comments

सिंदरी |सिंधु कुमार| सिंदरी नगर झामुमो के पूर्व युवा अध्यक्ष रामू मंडल की अगुवाई में रैयत एवं विस्थापितों की मांगों को लेकर रविवार 24 अप्रैल को टासरा प्रोजेक्ट का अनिश्चितकालीन चक्का जाम शुरू हो गया, आंदोलन से प्रोजेक्ट का काम पूरी तरह ठप हो गया है। रामू मंडल ने बताया कि टासरा रोड़ाबांध मौजा के रैयत व विस्थापितों की मांगें विगत 3 माह से लंबित हैं. प्रबंधन न तो इन मांगों को पूरा कर रहा है और न वार्ता की जा रही है, बाध्य होकर आज झामुमो जिला अध्यक्ष रमेश टूडू के नेतृत्व में अनिश्चितकालीन चक्का जाम शुरू कर दिया गया है, आंदोलन मांगें पूरी होने तक जारी रहेगा।आंदोलनकारियों की मांग है कि बिना अधिग्रहण किसी भी भूमि पर खनन कार्य नहीं किया जाए, मजदूरों को सरकारी न्यूनतम मजदूरी दी जाए, कंपनी में 75% स्थानीय को रोजगार दिया जाए, कोयला परिवहन का कार्य ग्रामीण रैयतों के समूह को दिया जाए, प्रबंधन द्वारा ग्रामीणों पर किया गया झूठा केस वापस लिया जाए और वायु प्रदूषण रोकने की जरूरी व्यवस्था की जाए आदि।
बताते चलें कि विगत 20 अप्रैल को झामुमो जिलाध्यक्ष रमेश टुडू के नेतृत्व में सेल टासरा प्रोजेक्ट कार्यालय में प्रबंधन से वार्ता के दौरान 11 सूत्री मांग पत्र सौंपते हुए चेतावनी दी गई थी कि तीन दिन में मांगें पूरी नहीं हुई तो प्रोजेक्ट में अनिश्चितकालीन चक्का जाम कर दिया जाएगा।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *